रेस 3... सलमान खान के साथ अमिताभ भी - BollyWood Tadka

Advertisement

Advertisement

Wednesday, 6 September 2017

रेस 3... सलमान खान के साथ अमिताभ भी



रेस 3... सलमान खान के साथ अमिताभ भी  


सभी जानते हैं कि रेस फ्रैंचाईज़ी की तीसरी फिल्म 'रेस 3' में अब सलमान खान रेस लगाते नज़र आएंगे। फिल्म के निर्देशन की बागडोर रेमो डिसूजा उठा रहे हैं।


इस फिल्म के लिए जहां सैफ अली खान का कहना है कि उन्हें अप्रोच ही नहीं किया गया वहीं खबरें ये भी हैं कि इसमें अमिताभ बच्चन भी नज़र सकते हैं। बिग बी ने खुद इस फिल्म के लिए अप्रोच किए जाने पर बात की है


 जी हां,  अमिताभ ने बताया कि उन्हें रेस 3 के लिए अप्रोच किया गया है। उनके पास फिल्म के प्रोड्यूसर आए थे, लेकिन अभी तक उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट नहीं पढ़ी है और फैसला नहीं लिया है। 


अगर अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म के लिए हां कर दी तो सलमान और अमिताभ को एक साथ वर्षों बाद बड़े परदे पर देखने को मिलेगा। सलमान और बिग बी ने बागबान, गॉड तुस्सी ग्रेट हो जैसी फिल्में साथ की हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad