जेल में कमाई 600 रुपये और खर्च 5100 रुपये करेगा राम रहीम, जानिए कैसे - BollyWood Tadka

Advertisement

Advertisement

Wednesday, 20 September 2017

जेल में कमाई 600 रुपये और खर्च 5100 रुपये करेगा राम रहीम, जानिए कैसे

Ram Rahim earning Rs 600 and expenses Rs 5100 in jail, know how...

सिरसा हरियाणा के जेल विभाग के महानिदेशक केपी. सिंह ने मीडिया में डेरा प्रमुख गुरमीत सिंह के स्वास्थ्य व विशेष सुविधा दिए जाने की खबरों को भ्रामक बताया है। उन्होंने बताया कि गुरमीत सिंह को एक सामान्य कैदी की तरह रखा गया है और उसका स्वास्थ्य ठीक है। जेल में उनके कार्य आबंटन के सवाल पर सिंह ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए जेल प्रशासन ने गुरमीत सिंह के लिए खेती-बाड़ी का काम निर्धारित किया है। उनकी बैरक के साथ खाली जगह है, जिसमें उनको सब्जियां लगाने का काम दिया गया है। अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में वो सब्जी लगाएगा। उसे 20 रुपए प्रतिदिन दिहाड़ी दी जाएगी

 सिर्फ हनीप्रीत से बात करना चाहता है रामरहीम...
- एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि किसी भी कैदी के खून के रिश्ते के दो लोगों से फोन पर बात करवाने का जेल का नियम है। इन फोन नंबरों की पुलिस जांच पड़ताल के बाद ही कैदी की बात करवाई जाती है। गुरमीत सिंह ने दो फोन नंबर दिए हैं, जिनमें से एक नंबर हनीप्रीत का है, जबकि दूसरा उसका खुद का है। हनीप्रीत का नंबर पहुंच से बाहर आ रहा है और गुरमीत का फोन शायद डेरे में वह छोड़कर आए थे। इन नंबरों की अभी तक पुलिस जांच पड़ताल नहीं हुई है इसलिए गुरमीत सिंह फोन की सुविधा का फायदा नहीं उठा पाया है।

- उन्होंने यह भी बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से गुरमीत सिंह की बैरक में कुछ ही कैदियों को जाने की इजाजत है। पुलिस, इंटेलीजेंस व अन्य सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के आधार पर उनकी सुरक्षा का ध्यान रखा जा रहा है। जेल प्रबंधन उसी आधार पर उनकी बैरक तक हर किसी कैदी को जाने नहीं दे रहा। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि जेल से बाहर आकर जो कैदी मीडिया में इंटरव्यू दे रहे हैं उनकी गुरमीत सिंह की बैरक तक पहुंच नहीं थी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad