OMG
: ब्रेकर मशीन पर ही गिर गई बिल्डिंग, क्या हुआ ड्राइवर का?
जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण
(जेडीए) में सड़क,
फुटपाथ व नालियां बनाने वाले इंजीनियर ही गोपालपुरा बाइपास पर मल्टीस्टोरी बिल्डिंग व दुकानें तोड़ रहे है। जेडीए के अफसर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर मनमर्जी नाप पर बिल्डिंग को तोड़ रहे है। दो से पांच फीट तक कम
-ज्यादा लंबाई में तोड़ने की कार्रवाई हो रही है। जुगाड़ की इंजीनियरिंग के कारण शुक्रवार को एक बिल्डिंग तोड़ रही ब्रेकर मशीन पर गिर गई। हालांकि,
केबिन के कारण ड्राइवर बच गया।
मनमर्जी से हो रही है तोड़फोड़...
- यहां पर गुरुवार को भी एक बिल्डिंग को तोड़ते समय जेसीबी दब गई थी। वहीं लगातार तीसरे दिन हो रही कार्रवाई के विरोध में लोग सड़क पर उतर आए और नारेबाजी करेत हुए रैली निकाली। लोगों का आरोप है कि जेडीए ने खुद ही निशान लगा दिए और अब तोड़ रहे है। नाप व दस्तावेजों की कोई जानकारी नहीं दे रहे है। लोगों ने सरकार व जेडीए कमिश्नर वैभव गालरिया के खिलाफ नारेबाजी की।
- वहीं जेडीए का दावा है कि त्रिवेणी पुलिया तक चिन्हित
300 मे से 258 निर्माण तोड़ चुके है। जेडीए सड़क चौड़ी करने के लिए बिल्डिंग तोड़ने की मॉनिटरिंग जोन
4 व जोन 5 के प्रवर्तन अधिकारियों के साथ ही जूनियर इंजीनियर कर रहे है। पूरा काम ठेकेदारों के भरोसे किया जा रहा है। केवल लोकंडा सिस्टम से ही छतों को नाप से तोड़ा जा रहा है। जेसीबी,
पोकलैंड व ब्रेकर मशीन से मनमर्जी से तोड़फोड़ हो रही है।
- जिन लोगों की दुकान
10 फीट ही तोड़ी जानी है,
उनकी भी पूरी तोड़ी जा रही है। इसको लेकर कुछ दुकानदारों ने विरोध भी किया। इसके बाद कुछ दुकानों को लोकंडा सिस्टम से तोड़ने के निर्देश दिया।
इस पर दिवाली पर नहीं सजेगा बाजार
- गोपालपुरा बाईपास पर दीपावली से ऐन वक्त पहले की गई तोड़फोड़ की कार्रवाई ने व्यापारियों को निराश करने के साथ ही गुस्से से भर दिया है। शुक्रवार को व्यापार मंडल ने बैठक कर कार्रवाई के विरोध में नारेबाजी कर सरकार की आलोचना की।
- अध्यक्ष पवन गोयल ने कहा कि कार्रवाई का तरीका बेहद निराशाजनक है। मंदी का मार झेल रहे व्यापारी पर हर तरफ से मार की गई है। व्यापार तो छीना ही दीपावली को देखते हुए जिन्होंने एडवांस ऑर्डर ले लिए थे,
उनके लिए दोगुना मुसीबत हो गई है। ऐसे माहौल में समस्त व्यापार मंडल ने निर्णय लिया है कि वो इस बार दीपावली पर उत्साह दिखाने के बजाए सजावट और रोशनी नहीं करेगा।
गोपालपुरा बाईपास की चौड़ाई बढ़ाने में तोड़फोड़ पर रोक से कोर्ट का इंकार
गोपालपुरा बाईपास पर सड़क की चौड़ाई
160 फीट करने को चुनौती देने के मामले में हाईकोर्ट ने शुक्रवार को लोकेश गुप्ता व दो अन्य की याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए तोड़-फोड़ पर रोक लगाने से इंकार कर दिया। जेडीए ने कहा मास्टर प्लान अनुसार ही कार्रवाई है। कोर्ट ने जेडीए की दलीलें मान लीं।
ज्यादातर अतिक्रमण तोड़ चुके हैं अब मलबा हटाएंगे : जेडीए एसपी
जेडीए के पुलिस अधीक्षक राहुल जैन का कहना है कि गोपालपुरा मोड से त्रिवेणी पुलिया तक के
300 अतिक्रमणों में से
258 तोड़ चुके है। कार्रवाई लगातार चलेगी। अब मलबा हटाएंगे। कार्रवाई का दूसरा फेज सोमवार से होगा। करीब
30 मामलों में कोर्ट स्टे होने के कारण फिलहाल नहीं तोड़ा है।
No comments:
Post a Comment