स्वच्छ भारत के लिए वक्त निकालें, लोग इंस्पायर होंगे: मोदी का सेलेब्स को लेटर - BollyWood Tadka

Advertisement

Advertisement

Monday, 18 September 2017

स्वच्छ भारत के लिए वक्त निकालें, लोग इंस्पायर होंगे: मोदी का सेलेब्स को लेटर

स्वच्छ भारत के लिए वक्त निकालें, लोग इंस्पायर होंगे: मोदी का सेलेब्स को लेटर..

नई दिल्ली.  स्वच्छ भारत कैंपेन में सपोर्ट के लिए देश की जानीमानी हस्तियों को लेटर लिखा। इनमें इंडस्ट्री, राजनीति, खेल और सिनेमा के ओपिनियन मेकर शामिल हैं। 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पिछले दिनों 'स्वच्छता ही सेवा' कैंपेन शुरू किया है। मोदी ने सभी सेलेब्स से कैंपेन के लिए कुछ वक्त निकालने की अपील की। मोदी ने लिखा- ''आपकी कोशिश से लोग इंस्पायर होंगे, साफ-सफाई जीवन का श्रेष्ठ काम है। बापू के सपनों का भारत बनाने के लिए सबको साथ मिलकर काम करना होगा।

'' स्वच्छता ही सेवा के मंत्र के साथ आगे बढ़े...

- मोदी ने लेटर में लिखा, ''स्वच्छता बापू (महात्मा गांधी) के दिल से करीब थी। वे जोर देकर कहते थे कि हर किसी को आसपास सफाई रखनी चाहिए। क्योंकि स्वच्छता के लिए हमारी सोच पूरे समाज की सोच को उजागर करती है। ये आज भी लाखों भारतीयों और विदेशियों के लिए एक प्रेरणा है। बापू समाज के हर वर्ग के सहयोग से स्वच्छता में मदद चाहते थे।''
- मोदी ने ओपिनियन मेकर्स के लिए लिखा, ''हम स्वच्छता के लिए बड़े लेवल पर सपोर्ट चाहते हैं। आप भागादीरी के लिए लोगों को प्रेरित कर सकते हैं। आइए प्रण करें कि आने वाले दिनों में 'स्वच्छता ही सेवा' के मंत्र के साथ आगे बढ़ेंगे।''

- ''मैं इस आंदोलन में सपोर्ट के लिए आप लोगों को पर्सनली इन्वाइट करता हूं। कृपया कुछ वक्त स्वच्छ भारत के लिए भी निकालें। सब मिलकर कोशिश करेंगे तो बापू के सपनों को पूरा करके न्यू इंडिया जरूर बनेगा। ये गरीब, शोषित और हाशिये पर रहने वाले भाइयों-बहनों के लिए किया गया हमारा सबसे श्रेष्ठ काम होगा। जय हिंद...

3 साल पहले शुरू हुआ क्लीन इंडिया

- बता दें कि नरेंद्र मोदी ने 2 अक्टूबर, 2014 को क्लीन इंडिया कैंपेन की शुरुआत की थी। गंदगी को दूर कर स्वच्छ भारत बनाने के लिए मोदी और उनके खई मंत्रियों ने भी सफाई की।
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पिछले हफ्ते ही 'स्वच्छता ही सेवा' मूवमेंट शुरू किया। उन्होंने 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती से पहले लोगों के इस मुहिम में बढ़-चढ़कर शामिल होने की अपील भी की थी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad