बाबा के साथ एक बेड पर सोती थी हनीप्रीत, सहेली ने किए और भी खुलासे - BollyWood Tadka

Advertisement

Advertisement

Monday, 18 September 2017

बाबा के साथ एक बेड पर सोती थी हनीप्रीत, सहेली ने किए और भी खुलासे

बाबा के साथ एक बेड पर सोती थी हनीप्रीत, सहेली ने किए और भी खुलासे...


नई दिल्ली. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम की राजदार हनीप्रीत की काली करतूतें हर रोज बेपर्दा होती जा रही हैं। उसकी सहेली और पूर्व साध्वी ने खुलासा किया है कि हनीप्रीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी नहीं थी बल्कि उसके साथ पत्नी की तरह रहती थी और एक ही बेड पर सोती थी। उसने कार में भी एक बार उनका बिस्तर लगा देखा था। 

सहेली रही महिला का दावा...

- डेरे की पूर्व साध्वी और हनीप्रीत की सहेली रही महिला का दावा है कि उसने कई बार राम रहीम को हनीप्रीत को एक साथ देखा है। वे गाड़ी में कई बार बिस्तर लगा लेते थे।
-
बाबा के साथ हनीप्रीत ठीक वैसे ही रहती थी, जैसे एक पत्नी अपने पति के साथ रहती है।
- जिम ट्रेनर से भी हनीप्रीत ने एक बार कहा था कि वो थकती नहीं, क्योंकि उस पर 'पापाजी' (राम रहीम) का हाथ है।

#गुलाबी जाम पिलाती थी

-
पूर्व साध्वी ने खुलासा किया कि राम रहीम की सबसे खास हनीप्रीत एक खास गुलाबी कलर का जाम पिलाकर लड़कियों को मदहोश कर देती थी।
-
वह जाम में कुछ ऐसा मिलाती थी कि लड़कियां Baba ram rahim के बिस्तर तक पहुंच जाती थीं।

#पुलिस जुटी तलाश में

-
बता दें कि हरियाणा पुलिस राम रहीम की खास हनीप्रीत इंसा की तलाश में जगह-जगह सर्चिंग कर रही है।
-
बताया जा रहा है कि जेल में बाबा को छोड़ने के बाद वो नेपाल भाग गई है।
-
पुलिस उसकी तलाश में बिहार के कई जिलों और नेपाल बॉर्डर पर तलाशी अभियान चला रही है।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad