ये हैं भारत के Top 5 ढोंगी बाबा, भक्ति की आड़ में करते थे ऐसे-ऐसे कारनामे - BollyWood Tadka

Advertisement

Advertisement

Sunday, 17 September 2017

ये हैं भारत के Top 5 ढोंगी बाबा, भक्ति की आड़ में करते थे ऐसे-ऐसे कारनामे

ये हैं भारत के Top 5 ढोंगी बाबा, भक्ति की आड़ में करते थे ऐसे-ऐसे कारनामे...


बाबा रामरहीम के कारनामे सामने आने के बाद एक बार फिर सवाल उठ रहा है कि भारतीय अपने अंधविश्वास में ऐसे कितने बाबाओं को जन्म देंगे? भारत में बाबाओं को भगवान का रूप मान कर उनकी पूजा की जाती है। बाबाओं के सामने अपनी समस्याएं जाहिर कर लोग उनसे मुक्ति के तरीके पूछते हैं। जो भी उपाय उन्हें बताए जाते हैं, उन्हें पूरा करने की हरसंभव कोशिश की जाती है। लेकिन पिछले कुछ सालों में ऐसे कई पाखंडी बाबाओं के राज सामने आए हैं कि अब ये विश्वास चरमराता दिखाई दे रहा है।
 भक्ति और आस्था के नाम पर करते थे काली करतूत...


सामने आई थी बाबा की सेक्स सीडी

भारत के विवादित धर्मगुरुओं की लिस्ट में नित्यानंद स्वामी का नाम प्रमुखता से आता है। बाबा उस वक्त सुर्खियों में गए थे जब 2010 में एक एक्ट्रेस के साथ सेक्स करते हुए उनकी कथित सीडी एक टीवी चैनल पर प्रसारित की गई थी। पुलिस कार्रवाई में स्वामी के बंगलुरु के पास स्थित आश्रम से कंडोम और गांजा बरामद हुआ था। एक महिला ने टीवी चैनल पर आकर आरोप लगाया था कि स्वामी लंबे वक्त से उनका रेप कर रहा था। इसके बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने स्वामी की गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। महिला ने आरोप लगाया था कि शिकायत करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी मिली थी।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad